2021 का कोरोना : दिल्ली में 10 से 15 दिन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं : CM केजरीवाल

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,732 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में 10 से 15 दिन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना की चौथी लहर बेहद खतरनाक है.

कोरोना वायरस के मामलों में तेजी बनी हुई है. आज 1 लाख 52 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. ये एक दिन में अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है. 24 घंटे में 839 मौतें हुई हैं.

इसी के चलते कई जगह कई प्रकार की पाबंदियां लागू हैं. दिल्ली में सभी प्रकार की सभाओं पर रोक लगा दी गई है, इसके अलावा शादियों से लेकर मेट्रो-बसों तक में सफर को लेकर कई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. महाराष्ट्र में पूर्ण लॉकडाउन पर फैसला किया जा सकता है. वहीं देश में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज से 14 अप्रैल तक टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए टीका उत्सव मनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि आज 11 अप्रैल यानि ज्योतिबा फुले जयंती से हम देशवासी ‘टीका उत्सव’ की शुरुआत कर रहे हैं।

ये ‘टीका उत्सव’ 14 अप्रैल यानि बाबा साहेब आंबेडकर जयंती तक चलेगा. ये उत्सव, एक प्रकार से कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी जंग की शुरुआत है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com