सीएम योगी दीपोत्सव कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2020 का ये उत्सव ऐसे समय आया है, जब पूरी दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है।

मुख्यमंत्री योगी ने श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में विराजमान रामलला के दर्शन कर पंच दिवसीय महापर्व ‘दीपावली’ के अवसर पर रामलला से प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए प्रार्थना की।
अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बटन दबाकर वर्चुअल दीपोत्सव वेब पोर्टल का शुभारंभ किया।
दीपोत्सव को दिव्य बनाने के लिए कृतसंकल्पित उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या स्थित रामकथा पार्क में श्रीराम और माता सीता के प्रतीक स्वरूपों के राज्याभिषेक के लिए मंच तैयार किया गया है। इस गौरवशाली पल के साक्षी बनने के लिए साधु-संत एकत्रित हुए हैं।
राम जन्मभूमि परिसर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामलला के सामने दीपक जलाए। मुख्यमंत्री के बाद राम जन्मभूमि परिसर में यूनिवर्सिटी और कॉलेज के छात्र-छात्राएं दीपक जला रहे हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
