बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म गुड न्यूज ने पहले दिन कमाल का बिजनेस किया. फिल्म ने 17 करोड़ 56 लाख रुपये की कमाई करते हुए अपना खाता खोला.

दूसरे दिन फिल्म की कमाई में कमाल की उछाल देखने को मिली और फिल्म ने 21 करोड़ 78 लाख रुपये का बिजनेस किया. फिल्म का अब तक का कुल बिजनेस 39 करोड़ 34 लाख रुपये हो गया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किए हैं. तरण ने लिखा, “गुड न्यूज अपने नाम की तरह ही आई है.
मैट्रो सिटीज (खास तौर से उत्तरी सर्किट्स में) इसने कमाल का बिजनेस किया है. टियर-2 सिटीज के मल्टीप्लेक्सों में इसने बहुत अच्छा बिजनेस किया है. साथ ही साथ भीड़ भाड़ वाले इलाकों में फिल्म खूब चली है.
फिल्म मेकर्स की नजर अब रविवार के आंकड़ों पर रहेगी. तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म अपनी तीसरे दिन की जंप के साथ ही 65 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.
फिल्म की कहानी IVF तकनीक अपना रहे दो जोड़ों के के बीच हुए मिक्सअप पर आधारित है. फिल्म गुड न्यूज वरुण अक्षय कुमार और दीप्ति बत्रा करीना कपूर खान एक मॉडर्न और हाई-फाई कपल की कहानी है. ये दोनों मुंबई में रहते हैं.
ये दोनों अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं और साथ ही बच्चे पैदा करने की कोशिश में भी लगे हुए हैं. दीप्ति बत्रा बच्चे चाहती हैं और वरुण के लिए ये बात काफी हद तक मुसीबत बनी हुई है.
दोनों की तमाम कोशिशों के बावजूद दीप्ति बत्रा प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही हैं. ऐसे में दीप्ति और वरुण को घरवालों से ही IVF के जरिए बच्चे पैदा करने की सलाह दी जाती है. बस फिल्म की कहानी में यहीं से ट्विस्ट आने शुरू हो जाते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal