नए साल 2020 का सूरज भारतीय खेल जगत के लिए नई उम्मीदें और चुनौतियां लेकर आया है। पिछले साल विराट की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम का जलवा रहा।
एमसी मैरीकॉम, पीवी सिंधु और पंकज आडवाणी जैसे विश्व चैंपियनों ने अपनी चमक कायम रखी तो निशानेबाज मनु भाकर, सौरभ चौधरी, मुक्केबाज अमित पंघाल और पहलवान दीपक पुनिया जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से नई आस जगाई है। इस साल टोक्यो में खेलों का महाकुंभ ओलंपिक होना है जहां भारतीय दल रियो ओलंपिक के प्रदर्शन को पीछे छोड़ना चाहेगा।
वहीं इस साल क्रिकेट की दीवानगी भी सिर चढ़कर बोलने जा रही है, क्योंकि अक्तूबर-नवंबर का महीना ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप के नाम रहेगा।
साल की शुरुआत में ही अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप हो रहा है। नवंबर माह में ही लड़कियों का अंडर-17 फीफा विश्व कप देश में खेला जाएगा। कुश्ती की एशियाई चैंपियनशिप, शूटिंग का विश्व कप भी इस साल देश में आयोजित होने जा रहा है।