इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन यानी आइपीएल 2020 के लिए 19 दिसंबर 2019 को ऑक्शन कोलकाता में होगा, लेकिन इस बार का आइपीएल ऑक्शन खास नहीं होगा। वहीं, आइपीएल 2021 के लिए 2020 में मेगा ऑक्शन होगा, जिसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी शामिल होंगे। ऐसे में धौनी पर कितने करोड़ की बोली लगेगी ये देखने वाली बात होगी।

दरअसल, आइपीएल 2021 के लिए मेगा ऑक्शन होना अगले साल नवंबर या दिसंबर में होगा। इस मेगा नीलामी का हिस्सा एमएस धौनी भी होंगे, क्योंकि सीएसके उन्हें रिलीज करेगी।
तीन बार चेन्नई सुपर किंग्स को आइपीएल चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धौनी को सीएसके छोड़ना नहीं चाहती, लेकिन धौनी का मन है कि वे अन्य खिलाड़ियों को खरीदने के लिए उन पर बोली लगाए। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि धौनी को एक आइपीएल सीजन के लिए मोटी रकम मिलती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal