2020 में दी सरकार ने बड़ी सौगात, हर दुल्हन को मिलेगा फ्री सोना

1 जनवरी 2020 से असम की लड़कियों के लिए सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है। असम सरकार ‘अरुंधति स्वर्ण योजना’ (Arundhati Gold Scheme)  के तहत वयस्क दुल्हन को 10 ग्राम सोना उपहार स्वरूप देने जा रही है। इसकी घोषणा असम सरकार ने कुछ दिन पहले की थी। अब राज्य में यह योजना 1 जनवरी 2020 से लागू हो जाएगी। हालांकि सरकार ने इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें रखी है, जैसे…

लड़की का कम से कम 18 साल और लड़के का 21 साल का हो

लड़की ने कम से कम 10वीं तक की पढ़ाई की हो

स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत दुल्हन की शादी का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है

दुल्हन के परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम हो

योजना का लाभ लड़की की पहली बार शादी पर ही मिलेगा

ऐसे मिलेगा सोना

इस योजना के तहत लाभार्थी को सोना फिजिकल फॉर्म में नहीं दिया जाएगा। शादी के रजिस्ट्रेशन और उसके वेरिफिकेशन के बाद 30,000 रुपये दुल्हन के बैंक अकाउंट में जमा किए जाएंगे।

10 ग्राम सोने के लिए 30000 की रकम पूरे साल सोने की औसत कीमत पर के बाद तय किया गया है।

अकाउंट में पैसे आने के बाद लड़की को सोने की खरीद की रसीद सबमिट करनी होगी। इन पैसों का इस्तेमाल अन्य किसी चीज पर नहीं किया जा सकता।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com