इसके बाद लिस्ट में तीसरे नंबर पर होंडा स्प्लेंडर प्लस है, जिसे इस साल बीएस6 इंजन के साथ उतारा गया है। देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 100सीसी बाइक स्प्लेंडर प्लस की कीमत 51,790 रुपये और 55,100 रुपये के बीच है। यह चार वेरियंट और पांच रंगों में आती है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 97.2 सीसी का एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 8,000 आरपीएम पर 8.36 पीएस की पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का टॉर्क देती है।
स्कूटर्स की बात करें, तो होंडा एक्टिव 125 स्कूटर गूगल पर सबसे ज्यादा खोजा गया। बिना आवाज वाले होंडा Activa 125 में 125 सीसी का बीएस-6 इंजन दिया गया है। पुराने मॉडल की तुलना में यह स्कूटर 13 फीसदी ज्यादा माइलेज देगा। यह इंजन 6,500 आरपीएम पर 8.1 बीएचपी की पावर और 5000 आरपीएम पर 8.7 एनएम का टॉर्क देता है। होंडा Activa 125 का माइलेज 60 किमी प्रतिलीटर है। वहीं इसकी एक्स शोरूम कीमत 74,490 रुपये से शुरू है।