2019 लोकसभा में पंजाब में 10 सीटों पर अकाली और 3 पर लड़ेगी BJP

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी एनडीए के सहयोगियों को मनाने की कोशिश में जुटी हुई है. महाराष्ट्र में शिवसेना और तमिलनाडु में AIADMK के साथ गठबंधन के बाद गुरुवार को पंजाब में अकाली दल के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है. पिछले लोकसभा चुनाव की तरह ही बीजेपी और अकाली दल के बीच 2019 के लोकसभा चुनाव में सीटों पर सहमति बन गई है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट करके कहा कि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के साथ अकाली दल और बीजेपी की पंजाब ईकाई के नेताओं की बैठक हुई. उन्होंने कहा कि अकाली-बीजेपी गठबंधन 2019 लोकसभा चुनाव साथ में लड़ेंगे.

दोनों पार्टियों के आलाकमान के बीच हुई बैठक में बीजेपी और अकाली दल के बीच मिलकर चुनाव लड़ने और सीट शेयरिंग पर सहमति बनी है. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से अकाली दल 10 और बीजेपी 3 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. 

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भी पंजाब में अकाली 10 और बीजेपी 3 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. अकाली दल को 4 सीटें और बीजेपी को 2 सीटों पर जीत मिली थी. लेकिन बाद गुरुदासपुर लोकसभा सीट पर विनोद खन्ना के निधन के चलते हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी. इस तरह से मौजूदा समय में बीजेपी के पास एक ही सांसद है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com