साल 2018 के जाते ही नए साल ने धमाकेदार तरीके से दस्तक दे दिया है और इसी के साथ यह साल अपने साथ कई शोज लेकर आया है. जी हाँ, वहीं पुराना साल जाते-जाते कई शोज दे गया है. जी हाँ, ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं 2018 के उन शोज के बारे में जिन्होंने जमकर टीवी इंडस्ट्री में दर्शकों के दिल पर राज किया और टीआरपी लिस्ट में ऐसा धमाल मचाया कि हर कोई दंग रह गया. जी हाँ, आइए बताते हैं.
नागिन 3 – इस शो ने आते के साथ ही टीआरपी लिस्ट में अपना कब्ज़ा जमा लिया और तेजी से चर्चाओं में आ गया और अब तक चर्चाओं में ही है. जी हाँ, वहीं इस सीरियल के लॉन्च से पहले ही दर्शकों में काफी उत्सुकता देखने को मिली थी और जैसे ही नागिन सीरीज के नए सीरियल ने दस्तक दी, हर किसी ने इसका दिल खोलकर स्वागत किया है. ऐसे में आज भी यह टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर रहता है.
नजर – टीवी शो नजर में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा डायन बनी हुईं हैं और उन्हें हर कोई पसंद करता है. स्टार प्लस का सुपरनैचुरल सीरियल ‘नजर’ भले ही टीआरपी की टॉप 10 लिस्ट में अपनी मौजूदगी दर्ज ना करा पाता हो लेकिन टीआरपी चार्ट्स में इसका दबदबा बना हुआ है और यह खूब पसंद किया जाता है.
कयामत की रात – आप सभी को बता दें कि स्टार प्लस के इस सीरियल में करिश्मा तन्ना और विवेक दहिया है और इस सीरियल को भी टीआरपी लिस्ट में लगातार देखा जा रहा है.
मनमोहिनी – जीटीवी के नए नवेले शो मनमोहिनी ने भी अच्छी शुरुआत की है और यह शो भी सभी की पसंद बना हुआ है और सभी इसे पसंद कर रहे हैं.
विष या अमृत: सितारा – इस शो में नागिन फेम काली नागिन यानी अदा खान है और इस शो को भी खूब पसंद किया जा रहा है.
डायन – इस शो को आए कुछ ही समय हुआ है लेकिन इस शो को खूब पसंद किया जा रहा है. इस श्वो में मुख्य भूमिका ने टीना दत्ता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal