देश के जाने माने ज्योतिष पंडित सतीश शर्मा की मानें तो अमावस्या को पड़ने वाला साल 2018 का पहला सूर्य ग्रहण पृथ्वी को दहला सकता है।
सतीश शर्मा ने बताया कि 15 और 16 फरवरी को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण कुछ गंभीर संकेत लेकर आ रहा है।
31 जनवरी, 2018 की पूर्णिमा को शानदार चंद्र ग्रहण था और उससे अगल पक्ष में ही अमावस्या को यह आंशिक सूर्य ग्रहण पड़ रहा है। जिससे दुनिया में कहीं भी अनिष्ट हो सकता है।
दुनिया में कहीं न कहीं भू-पटल में दरारें पड़ सकती हैं और भूकंप जैसी घटनाएं भी आ सकती हैं।
इस ग्रहण से फिलहाल भारत में खतरा बहुत अधिक नहीं है लेकिन 16 फरवरी व बाद के महीने-दो महीने में भूकंपों के आने की संभावना बन रही है।
यह ग्रहण दक्षिणी अमेरिका जिसमें अर्जेन्टिना और चिली शामिल हैं तथा उरुग्वे और ब्राजील जैसे देशों में देखा जाएगा। एन्टार्टिका में यह अधिक देखा जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal