भारतीय सेना ने वर्ष 2017 में 138 पाकिस्तानी जवानों को मौत के घाट उतारा। सरकार से जुड़े खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, एलओसी पर जवाबी और रणनीतिक कार्रवाई के तहत जम्मू-कश्मीर में सेना को यह सफलता हासिल हुई। 
इसके अलावा एलओसी पर की गई कार्रवाई में पाक के 155 सैनिक जख्मी भी हुए।कई बार भारतीय सेना ने पाक चौकियों को भी तबाह किया है। हालांकि पाकिस्तान मारे गए सैनिकों की पुष्टि न करते हुए इन्हें आम नागरिकों की मृत्यु करार देता है। जानकारी में यह भी पता चला है कि इसी समयवधि में भारत के 28 जवान शहीद हुए।
बता दें कि भारतीय सेना पिछले एक साल से जम्मू-कश्मीर में कठोर सैन्य नीति के तहत बेहद आक्रमक है। जिसके तहत घाटी में सितंबर 2017 से ‘ऑपरेशन अर्जुन’ चलाया जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal