शाहरुख खान की रईस अगले साल रिलीज होगी जो पहले ही काफी ज्यादा पोस्टपॉन्ड हो रही है। इस साल में फैन में शाहरुख खान को दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया फिर भी रईस में वो हटके किरदार में नजर आने वाले हैं और द रिंग इम्तियाज अली की फिल्म है जो Commercial Sucessful नहीं होती। उनकी जब वी मेट छोड़कर कोई भी फिल्म हिट नहीं रही लेकिन क्रिटिक्स ने बहुत सराहा। आनंद एल रॉय की फिल्म में शाहरुख खान एक बौने इंसान का किरदार निभाएंगे जो किसी रिस्क से कम नहीं है।
और रिस्क
दरअसल सलमान खान के सितारे तो इतनी बुलंदियों पर हैं कि कुछ भी करलें हिट ही रहेंगे लेकिन 2017 में सलमान खान ट्यूबलाइट कर रहे हैं जो काफी सीरियस फिल्म है और सीरियस फिल्मों में सलमान खान को कितना पसंद उनके फैन्स करेंगे ये तो रिलीज के बाद पता चलेगा।
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह के लिए पद्मावती सबसे बड़ा रिस्क है क्योंकि फिल्म में वो अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं मतलब निगेटिव किरदार और रणवीर दीपिका की हर फिल्म को लोगों ने उनके रोमांस की वजह से पसंद किया और इस बार उनका रोमांटिक एंगल नहीं होगा और रणवीर सिंह को निगेटिव किरदार निभाते देखना दर्शक पसंद करेंगे या नहीं ये भी बड़ा सवाल है।
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा की बाजीराव मस्तानी के जय गंगाजल आई है और कोई फिल्म नहीं और ना तो उन्होंने कोई फिल्म साइन की है। वो फिलहाल हॉलीवुड में अपने पैर जमा रही हैं और लोग उन्हें वहां नोटिस भी कर रहे हैं लेकिन खतरे की बात ये है कि कहीं प्रियंका हॉलीवुड के चक्कर में बॉलीवुड फैन्स से इतनी दूर ना हो जाएं कि फैन्स उन्हें भूल जाएं अब आखिर हर कोई हमारे देश में हॉलीवुड फिल्में तो नहीं देखता।
दीपिका पादुकोण
कमोबेश दीपिका पादुकोण का भी हाल प्रियंका चोपड़ा जैसा है। पद्मावती में एक बार फिर वो रॉयल अंदाज में नजर आएंगी और अगले साल उनकी हॉलीवुड फिल्म भी रिलीज होने वाली है। उसमें उनका थर्ड लीड है तो क्या उन्हें उतना नोटिस किया जाएगा। बाजीराव के बाद दीपिका की पद्मावती आएगी मतलब लगातार एक जैसे किरदार जबकि फैन्स उन्हें कॉकटेल, पीकू जैसी फिल्मों में भी देखना पसंद करते हैं।
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर के साथ बड़ा रिस्क ये है कि उनकी अगली साल कैटरीना कैफ के साथ जग्गा जासूस आएगी जो पहले ही काफी पोस्टपोन हो चुकी है। संजय दत्त के बायोपिक में लोग उन्हें कितना पसंद करेंगे ये भी बड़ा सवाल है हां अयान मुखर्जी की फिल्म रणबीर के लिए राहत की बात है।
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन की मोहनजोदाड़ो तो इस साल फ्लॉप हुई और काबिल में भी लोग उनको और यामी गौतम को साथ में पसंद करेंगे या नहीं ये बड़ा सवाल है। और तो और लोग ग्लैमरस और धूम 2, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के जैसे किरदार में ऋतिक को देखना पसंद करते हैं लेकिन ऋतिक हैं कि ऐसी फिल्में कर नहीं रहे।
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर शानदार एक्टर हैं इसमें कोई शक नहीं है लेकिन पद्मावती में वो दीपिका के ऑपोजिट वो भी रणवीर सिंह के होते हुए कितने अच्छे लगेंगे ये देखना मजेदार होगा और रणवीर-दीपिका के फैन्स उन्हें देखना पसंद करते हैं कि नहीं। एक और बड़ी बात ये है कि आखिर शाहिद कपूर पहले ऐसे किसी राजा-महराजा के किरदार में आए नहीं है तो दर्शक पसंद करेंगे या नहीं।