मुरादाबाद में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले का पारा 41 डिग्री के दर्ज किया गया है। गर्मी बढ़ने के कारण डायरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
मुरादाबाद में गर्मी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रह है। अस्पतालों के वार्डों में डायरिया के मरीजों की संख्या से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 2017 के बाद मई में अब तक सबसे ज्यादा गर्मी पड़ी है।
आने वाले पांच दिनों में दो डिग्री तापमान और बढ़ने का अनुमान है। पिछले साल 15 मई को भी मुरादाबाद में बारिश हुई थी लेकिन इस बार आने वाले दिनों में भी बारिश नहीं होगी, इसलिए गर्मी ज्यादा परेशान करेगी। मुरादाबाद, रामपुर, बरेली व आसपास जनपदों में लू चलने के आसार हैं। हवा में नमी कम हो गई है।
लोगों में पानी की कमी के कारण डायरिया हो रहा है। छोटे बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को डाक्टरों ने दोपहर 12 से तीन बजे तक बाहर निकलने से मना किया है। मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि तापमान 42-43 डिग्री या इससे ऊपर पहुंचते ही लू अपना असर दिखाएगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा पश्चिम में भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा।
यह गर्मी सब्जियों पर भी असर डालेगी। बार-बार सिंचाई की आवश्यकता पड़ेगी। बुधवार को भी दोपहर में महानगर की सड़कों पर लोग गर्मी से बेहाल दिखे। किसी से सिर पर सूती गमछा बांध रखा था तो किसी ने मुंह भी ढक रखा था। डॉक्टरों की भी सलाह है कि आंखों को सुरक्षित रखें, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें।
डॉक्टरों की सलाह
बच्चे व बुजुर्ग धूप में बाहर न निकलें
फील्ड में काम करने वाले गमछा व पानी साथ रखें
तरबूज, खरबूजा, खीरे आदि खाएं
नारियल पानी रोज पीएं
हरी सब्जियों का सेवन करें
जंक फूड इन दिनों बिल्कुल न खाएं
खाने के साथ सलाद, दही या मठ्ठा लें
रात में हल्का भोजन करें
2017 के बाद इस बार मई में सबसे ज्यादा तापमान है। आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक जाएगा। लू चलेगी, इसलिए बच्चों व बुजुर्गों को खास ख्याल रखने की जरूरत है। – प्रो. आरके सिंह, मौसम वैज्ञानिक, पंतनगर विश्वविद्यालय
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal