एटीएम से नकली नोट निकलने के बाद अब लिखावटी नोट निकलने से आम जनता परेशान नजर आ रही है. जी हां. गुरुवार को कुछ ऐसा ही हुआ यूपी के मेरठ निवासी भरत सिंह के साथ.
गुरुवार सुबह भरत सिंह ने वेस्टर्न रोड के इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम से 4000 रुपए निकाले और दवाई लेने के लिए मेडिकल मार्केट गए. दवाई लेने के बाद जब भरत सिंह ने 2000 रुपए का नोट दुकानदार को दिया तो उसने नोट पर ब्लू पेन से लिखा देखकर नोट नहीं लिया और दवाई वापस ले ली.
भरत सिंह ने इस नोट को मार्केट में कई जगह चलाने का प्रयास किया, लेकिन किसी भी दुकान पर नोट नहीं चला. इसके बाद परेशान भरत सिंह बैंक पहुंचा और शाखा प्रबंधक को अपनी आप बीती सुनाई, लेकिन बैंक अधिकारी ने भी उसकी मदद से साफ मना कर दिया.
बैंक प्रबंधक कविता चौहान का कहना है कि कैसे विश्वास करें कि इन्होंने हमारे ही एटीएम से नोट निकाला है. जब हमने एटीएम से पैसे निकाले थे तब तो कोई परेशानी नही हुई. फ़िलहाल पीड़ित युवक 4000 रुपयों को लेकर दर-दर भटक रहा है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
