200 पर्वतारोही एवरेस्ट पर चढ़ाई की कोशिश कर रहे, जाम लगा…

विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के क्रम में बुधवार को उस समय ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई जब 200 से ज्यादा पर्वतारोहियों ने एक साथ आखिर छोर पर पहुंचने की कोशिश की। 

बुधवार को दावा किया गया कि बुधवार की सुबह कैंप-4 से ऊपर पहुंचे कई देशों के पर्वतारोहियों ने शिकायत की कि उन्हें 8,848 मीटर ऊंचे माउंट एवरेस्ट के आखिरी छोर पर पहुंचने के लिए दो-दो घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है। पर्यटन मंत्रालय द्वारा बेस कैंप पर नियुक्त लाइजन ऑफिसर के हवाले ‘सुबह जब मौसम साफ पाया गया तो 200 से ज्यादा पर्वतारोही और उनके गाइड ने दुनिया की छत पर चढ़ाई की कोशिश शुरू कर दी।’ उन्होंने कहा कि कई पर्वतारोही जो पूर्व में अटक गए थे बुधवार की दोपहर तक एवरेस्ट फतह कर ली। इनकी सटीक संख्या अभी नहीं बताई जा सकती है। सरकार ने 44 समूहों के 381 पर्वतारोहियों को एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए अनुमति दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com