इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) द्वारा संचालित काशी महाकाल एक्सप्रेस में शिवरात्रि पर महाकाल के दर्शन करने वालों ने शुक्रवार तक 838 सीटों की बुकिंग करा ली है। अब पहले दिन की यात्रा में मात्र 242 सीटें शेष हैं, जो अब काफी महंगी बिकेंगी।
प्राइवेट सेक्टर की तीसरी ट्रेन इंदौर-वाराणसी (काशी-महाकाल) एक्सप्रेस 82401 का वाराणसी से रविवार को ट्रायल होगा। ट्रेन में सुविधाएं तेजस की और बोगियां हमसफर की तरह होंगी। 18 बोगियों में यात्रियों के लिए 15 बोगियों में कुल 1080 सीट होंगी।
शिवरात्रि के दिन महाकाल के दर्शन करने के लिए यात्रियों ने इस ट्रेन के ट्रायल से पूर्व पहले दिन 20 फरवरी की यात्रा के लिए शुक्रवार तक 838 सीट बुक करा ली हैं। अब 242 सीट शेष हैं। वहीं इसके आगे की तारीखों में देखें तो 25 फरवरी की 844 सीट बुक और 236 शेष, 27 फरवरी की 838 सीट बुक और 242 शेष व तीन मार्च की 837 सीट बुक और 243 सीट शेष हैं। अभी तक किसी यात्री ने टूर पैकेज की बुकिंग नहीं कराई है। रविवार को शाम 7.20 बजे ट्रेन सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचेगी।
15 मिनट पहले प्रयागराज से रवाना होगी पूर्वा एक्सप्रेस
वाराणसी-इंदौर 82401 के संचालन होने से दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 12382 के प्रयागराज से चलने के समय को संशोधित किया गया है। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि पूर्वा का प्रयागराज स्टेशन पर आने का समय 2.25 बजे और प्रस्थान 2.35 बजे थे। अब 15 मिनट पहले आगमन 2.10 बजे और प्रस्थान 2.25 बजे होगा। 20 फरवरी से पूर्वा एक्सप्रेस संशोधित समय सारणी के अनुसार चलेगी।