सिखों के सर्वोच्च गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारे पर तैयारियां जोरों पर हैं. पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा कुछ दिनों के लिए करतारपुर कॉरिडोर आने के लिए फीस घटाने पर अब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जवाब दिया है. इसके साथ ही अमरिंदर सिंह ने अपील की है कि ये फीस सिर्फ कुछ दिन ही नहीं बल्कि सभी दिनों के लिए माफ होनी चाहिए.
शुक्रवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लिखा, ‘इमरान खान के द्वारा सिख श्रद्धालुओं के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन और पासपोर्ट की नियमितता को हटाने के लिए धन्यवाद. मैं पाकिस्तानी सरकार से अपील करता हूं कि ऐसी सुविधा सिर्फ सिख ही नहीं बल्कि भारत से आने वाले अन्य श्रद्धालुओं के लिए भी दें. साथ ही 20 डॉलर की फीस को सिर्फ दो दिन नहीं बल्कि सभी दिनों के लिए माफ किया जाए.’
गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया जाएगा. भारत की ओर से करतारपुर साहिब जाने वाले पहले जत्थे में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत करीब 500 लोग शामिल हैं.
पाकिस्तान की ओर से कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है. हालांकि, इसके लिए अभी सिद्धू को विदेश मंत्रालय से मंजूरी लेनी होगी.