भारत में राजशाही भले ही खत्म हो गई है, लेकिन राजा-महाराजाओं के वंशज तो अभी भी हैं और चूंकि वो राजा थे, तो जाहिर है उनके पास करोड़ों-अरबों की संपत्ति भी होगी। इन्हीं में से एक हैं पद्मनाभ सिंह, जो जयपुर के राजघराने से ताल्लुक रखते हैं या यूं कहें कि वह जयपुर रियासत के महाराजा हैं।
वह जयपुर के शाही परिवार के 303वें वंशज हैं। पद्मनाभ सिंह अभी महज 22 साल के हैं, लेकिन वह करीब 20 हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि पद्मनाभ सिंह का परिवार खुद को भगवान राम का वंशज बताता है।
महाराजा पद्मनाभ सिंह में कई खूबियां हैं। वह एक मॉडल तो हैं ही, साथ ही एक बेहतरीन पोलो खिलाड़ी और ट्रैवलर भी हैं। उन्हें घूमने का बहुत शौक है। कहते हैं कि वह सबसे ज्यादा खर्च घूमने पर ही करते हैं। वह अब तक कई देश घूम चुके हैं।
पद्मनाभ सिंह अपने आलीशान लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। जयपुर के राम निवास महल में उनका निजी आलीशान अपार्टमेंट भी है, जिसमें बेडरूम से लेकर ड्रेसिंग रूम, प्राइवेट डाइनिंग रूम, प्राइवेट किचन, बड़ा सा बरामदा और पूल भी है।
पद्मनाभ सिंह अपने आलीशान लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। जयपुर के राम निवास महल में उनका निजी आलीशान अपार्टमेंट भी है, जिसमें बेडरूम से लेकर ड्रेसिंग रूम, प्राइवेट डाइनिंग रूम, प्राइवेट किचन, बड़ा सा बरामदा और पूल भी है।
कहा जाता है कि जयपुर के पूर्व महाराजा भवानी सिंह भगवान राम के बेटे कुश के 309वें वंशज थे। इस राजघराने से संबंध रखने वाली पद्मिनी देवी ने खुद एक टीवी चैनल को कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था। इसके अलावा राजघराने की पूर्व राजकुमारी दीयाकुमारी भी एक ऐसा पैम्फलेट दिखा चुकी हैं, जिसमें भगवान राम के वंश के सभी पूर्वजों के नाम क्रमबद्ध रूप से दर्ज हैं।