इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में क्रिकेट विश्व कप 2019 का आगाज हो चुका है। क्रिकेट का यह महाकुंभ 30 मई से लेकर 14 जुलाई तक खेला जाएगा। जिसमें कुल 48 मैचों का आयोजन होगा। इस बार का विश्व कप में टीमों को ग्रुप्स में बांटने की बजाए राउंड रॉबिन फार्मेट में खेला जा रहा है।
जिसमें सभी 10 टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी और अंकतालिका की शीर्ष 4 टीमों को सेमीफाइनल में प्रवेश मिलेगा। इस बार के विश्व कप का फार्मेट बदलने के साथ भी लगभग सभी प्रमुख टीमों के खिलाड़ी भी बदल गए हैं। ज्यादातर टीमों के खिलाड़ी या तो अपना पहला विश्व कप खेल रहे हैं या दूसरा। लेकिन इसी विश्व कप में दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने 16 साल पहले 2003 में दखिण अफ्रीका की मेजबानी में हुए क्रिकेट विश्व कप में भी हिस्सा लिया था। ये दो खिलाड़ी हैं बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा और वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल। गौरतलब है कि 2003 में खेले गए विश्व कप में बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज की टीमों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और दोनों ही टीमें सुपर-6 स्टेज में पहुंचने से चूक गई थीं। यह विश्व कप मुर्तजा और गेल का आखिरी विश्व कप भी है। गेल पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं। वहीं, मुर्तजा भी इस विश्व कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।