2 साल के बच्चे को जहरीले सांप ने काटा, इलाज से बच गई जान, पर खर्च करने पड़े इतने रुपये

कौन कहता है दुनिया में चमत्कार नहीं होते, आज के वक्त में अगर रुपये खर्च किए जाएं तो बड़ी ही आसानी से चमत्कार हो सकते हैं. कैलिफोर्निया में ऐसा चमत्कार तब देखने को मिला जब 2 साल के एक बच्चे (Rattlesnake bit 2 year old boy) को बेहद जहरीले सांप ने काट लिया. उसकी मां ने तो उसके बचने की उम्मीद ही छोड़ दी थी. पर डॉक्टर ने उसे किसी तरह बचा लिया. मगर इलाज में इतने रुपये माता-पिता को खर्च करने पड़े, कि आप सोच भी नहीं सकते! अगर मध्यम वर्ग का कोई व्यक्ति ऐसी मुसीबत में फंस जाए, तो वो इतना खर्च करने के बारे में सोच भी नहीं सकता.

न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इसी साल मई में 2 साल का ब्रिगलैंड, सैन डिआगो के अपने घर में खेल रहा था. उसकी मां लिंड्से पेफर उसके काफी पास ही बैठी थी. अचानक मां ने देखा कि बगीचे में एक साउथ पैसिफिक रैटल स्नेक आ गया है. रैटल स्नेक बेहद जहरीले सांप होते हैं. वक्त रहते इलाज नहीं हुआ तो इंसान की मौत हो सकती है. सांप ने बच्चे के हाथ की उंगली के पास काट लिया. मां ने तुरंत ही 911 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया और एंबुलेंस बुलवाई.

सांप ने बच्चे को काटा
एंबुलेंस से वो बच्चे को 25 मिनट की दूरी पर पालोमर मेडिकल सेंटर लेकर गई, जहां एंटी-वेनम मौजूद था. सांप के जहर की वजह से बच्चे की नसों में खून जमने लगा, जिससे उसका हाथ काला पड़ने लगा था. बच्चे की ऐसी स्थिति देखकर लिंड्से को लगा कि वो नहीं बच पाएगा. वो बेसुध था, कोई हरकत नहीं कर रहा था. तुरंत ही डॉक्टरों ने बच्चे के बोनमैरो में एंटीडोट डाला. जब बच्चा कुछ स्थिर हुआ, तो उसे 1 घंटे की दूरी पर स्थित रे चिल्ड्रेंस हॉस्पिटल भेजा गया. वहां पर बच्चा कुछ दिनों तक आईसीयू में रहा.

परिवार ने खर्च कर दिए 2 करोड़ से ज्यादा रुपये
बच्चे को दोनों अस्पतालों ने मिलाकर एनाविप एंटीवेनम की 30 वायल्स दी थी. दोनों अस्पताल ने दवा का अलग-अलग दाम अपने मन मुताबिक लगाया था. पहले अस्पताल ने 10 वायल दिए, जिसकी कुल कीमत $95,574 ($9,574 प्रति वायल) हुई थी जबकि दूसरे ने 20 दिए थे, जिसकी कीमत $117,532 ($5,875 प्रति वायल). सिर्फ इलाज का खर्च हुआ $213,278 (1.7 करोड़ रुपये) जबकि एंबुलेंस और इमर्जेंसी रूम विजिट आदि सब मिलाकर कुल खर्च हुआ $297,461 (2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा). वो तो अच्छा था कि परिवार के पास हेल्थ इंश्योरेंस प्लान था, पर उन्हें अस्पताल के विजिट पर 6 लाख रुपये देने पड़े और अब एंबुलेंस ट्रांसपोर्टेशन के लिए उन्हें 9 लाख रुपये चुकाने होंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com