वरुण धवन, नताशा दलाल संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी अलीबाग के द मैंशन हाउस रिजॉर्ट में हुई. कोरोना की वजह से इस शादी में कम ही मेहमानों को बुलाया गया. कोरोना वायरस के नियमों के हिसाब से शादी में 50 लोगों से ज्यादा को नहीं बुलाया जा सकता है. लेकिन खबर है कि वरुण जल्द ही अपनी शादी का रिसेप्शन भी देने वाले हैं.

सूत्रों की मानें तो वरुण धवन अपनी शादी का आलीशान रिसेप्शन 2 फरवरी को देने वाले हैं. मीडिया की खबर के मुताबिक अगले हफ्ते, 2 फरवरी को वरुण धवन मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में अपनी शादी का रिसेप्शन देंगे.
बता दें कि वरुण धवन और उनकी लेडी लव नताशा दलाल की शादी का सेलिब्रेशन 22 जनवरी को शुरू हुआ था. अलीबाग के रिजॉर्ट में ही एक्टर की बैचलर पार्टी हुई, जिसके बाद उनकी मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया. वरुण और नताशा ने अपने स्पेशल दिन को एन्जॉय करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. खबर है कि शनिवार रात दोनों ने मेहमानों और दोस्तों जंग जमकर पार्टी की थी, जिसकी वजह से उनकी शादी के समय को बदलना पड़ा.
शादी में आए मेहमानों की बात करें तो एक्ट्रेस जोआ मोरानी, डायरेक्टर करण जौहर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, डायरेक्टर कुणाल कोहली वरुण और नताशा की खुशियों में शामिल हुए. इसके अलावा दोनों के परिवारवाले और करीबी रिश्तेदार भी शादी में मौजूद रहे. वरुण की शादी के मेन्यू में कॉन्टिनेंटल फूड और पंजाबी फूड मेहमानों को दिया गया. साथ ही धवन परिवार ने मीडिया का भी ख्याल भी रखा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal