पूरे मामले को लेकर कोर्ट ने सारे सबूतों को जानने के बाद कहा कि इस घटना को रोका जा सकता था। कुत्ते को ऐसी स्थिति में लाना उसके मालिक की गलती है। कोर्ट ने कुत्ते की मालकिन दोनों महिलाओं पर गैर इरादतन हत्या का मामला बताया। हालांकि जज ने कहा कि ऐसी स्थिति में सीधे हत्या का मामला दर्ज नहीं किया जा सकता, क्योंकि ये मानवभूल की वजह से हुआ था।