1984 से लगातार ममता जी ने संघर्ष कर सफलता हासिल की है वह एक सच्ची योद्धा है : TMC नेता यशवंत सिन्हा

पश्चिम बंगाल चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा टीएमसी में शामिल हो गए हैं. यशवंत सिन्हा बीजेपी के बहुत ही सीनियर नेता रह चुके हैं. वह काफी समय से बीजेपी ने नाराज चल रहे थे और लगातार पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे.

पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने आज कोलकाता टीएमसी ऑफिस में सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय और मंत्री सुब्रत मुखर्जी की मौजूदगी में टीएमसी का दामन थाम लिया. पार्टी में शामिल होने से पहले उन्होंने ममता बनर्जी के साथ बातचीत भी की थी. सुदीप बंद्योपाध्याय ने बताया कि दीदी के साथ यशवंत सिन्हा की बातचीत काफी सकारात्मक रही. यशवंत सिन्हा अटल बिहारी वाजपेयी की कैबिनेट में खाफी रसूखदार मंत्री रह चुके हैं.

टीएमसी का दामन थामने के बाद यशवंत सिन्हा ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी का एक ही मकसद है कि जहां भी चुनाव हो, उसे जीतना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अटल जी की पार्टी और आज की पार्टी में जमीन और आसमान का अंतर है. अटल सर्वसम्मित पर विश्वास करते थे. आज की सरकार सिर्फ दबाने में विश्वास करती है.

उन्होंने कहा कि जो लोग विश्वास करते हैं कि देश में प्रजातंत्र रहना चाहिए. उन्हें इकट्ठे होकर आगे आने की जरूरत है. दीदी की तारीफ करते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा कि ममता जी शुरू से ही फाइटर रही हैं. बंगाल चुनाव में टीएमसी बहुमत से सत्ता में वापस आएगी.

उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार की मनमानी पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं बचा. प्रजातंत्र का मतलब सिर्फ 5 साल में चुनाव करवाना ही नहीं होता.

उन्होंने कहा कि देश अभी बहुत ही नाजुक परिस्थिति से गुजर रहा है. आज हर संस्था कमजोर हो रही है. आज इस देश का किसान भी परेशान है. अन्नदाता दिल्ली के बॉर्डर पर बैठने के लिए मजबूर है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com