टॉम क्रूज की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘मिशन इम्पॉसिबल 7 की शूटिंग इन दिनों रोम में जोर-शोर से चल रही है। अपने एक्शन अंदाज की वजह से दुनिया भर में खास पहचान रखने वाले क्रूज की सेट से ताजा तस्वीरें सामने आईं हैं। इन तस्वीरों में वह बाइक दौड़ाते दिख रहे हैं।

हर बार जब मिशन इंपॉसिबल फ्लोर पर होती है तो इसके चाहने वालों को लगता है कि कुछ ना कुछ टॉम क्रूज ऐसा लेकर आएंगे जिसे देखकर वो दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाएंगे। इस बार भी स्टंट को देखकर ऐसा ही लग रहा है कि टॉम कमाल करने वाले हैं।
टॉम क्रूज इस फिल्म में BMW G 310 GS पर स्टंट करते हुए देखे गए हैं और इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में उन्होंने ग्रे कलर का मैचिंग ट्राउजर पहना हुआ है।
वहीं सेट से एक और तस्वीर सामने आई है इसमें वह हेले एटवेल के साथ हंसते हुए दिख रहे हैं। दोनों कार के अंदर बैठे हैं और किसी बात को लेकर हंस रहे हैं।
इससे पहले भी टॉम क्रूज का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में वह तेज रफ्तार से दौड़ता हुई रेलगाड़ी पर स्टंट कर रहे थे। इससे पहले ‘मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की छह फिल्में आ चुकी हैं और सभी फिल्मों को दुनिया भर में खूब पसंद भी किया गया है।
मार्च में हुए विश्वव्यापी लॉकडाउन से पहले इस फिल्म की शूटिंग वेनिस में चल रही थी। इसके बाद फिल्म की शूटिंग इटली की राजधानी रोम में शुरू होनी थी। लेकिन, कोरोना वायरस की वजह से इटली की हालत बहुत खराब हो गई।
इस वजह से बंदी के दौरान सभी फिल्मों के साथ इस फिल्म की शूटिंग भी रोकनी पड़ी। अब दोबारा इस फिल्म की शूटिंग शुरू की गई है। निर्माताओं ने इस फिल्म को 19 नवंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज करना तय किया है।
‘मिशन इम्पॉसिबल 7 ‘ को क्रिस्टोफर मैक्कवायर डायरेक्ट कर रहे हैं। टॉम क्रूज (Tom Cruise) इस फ्रेंचाइजी में इथन हंट का किरदार निभाते हैं। फिल्म में टॉम क्रूज के अलावा विंग रेम्स, हेनरी जर्नी, साइमन पेग, रेबेका फर्गुयसन, वेनेसा किर्बी और हेले एटवेल हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal