सोनिया शर्मा (105) और कल्पना यादव के बीच हुई दोहरी शतकीय साझेदारी के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से मध्यप्रदेश की महिला टीम ने बीसीसीआई के टी-20 टूर्नामेंट में मिजोरम को 193 रनों से करारी शिकस्त दी।
राजकोट में समूह ‘ई’ के मैच में पहले खेलते हुए मप्र ने निर्धारित ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 212 रन बनाए। सोनिया शर्मा ने 65 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 105 रन बनाए। कल्पना यादव ने 57 गेंदों में 13 चौके जड़ते हुए नाबाद 89 रन बनाए। इनके बीच दोहरी शतकीय भागीदारी हुई।
इसके जवाब में मिजोरम की टीम 12.5 ओवर में सिर्फ 19 रन पर ढेर हो गई। तमार (6) शीर्ष स्कोरर रहीं। दो अन्य बल्लेबाज 1-1 रन ही बना पाई। वैसे इस टीम के लिए सबसे ज्यादा 11 रनों का योगदान अतिरिक्त के रूप में मिला।मिजोरम के आठ बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। श्रृष्ठि नागपुरे ने 2 रन देकर 5, चारू जोशी ने 1 और सौम्या तिवारी ने 5 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इस जीत से मप्र को 4 अंक मिले और वह तालिका में दो मैच से 8 अंक लेकर चौथे पर पहुंच गया है। उसका अगला मैच 21 जनवरी को रेलवे से होगा।