28 जुलाई दिन शनिवार को भगवान का प्रिय माह सावन आरंभ होने वाला है। भगवान शिव को प्रिय माह सावन होने के कारण शिवमंदिर में भोले का जलाभिषेक कर श्रद्धालु सावन में भोलेनाथ को प्रसन्न करेंगे। वहीं कुवांरी कन्या एवं सुहागिन महिलाएं सोमवारी का व्रत कर खुशहाल दांपत्य की कामना करेंगी। कर्मकांड विशेषज्ञ पंडित राकेश झा शास्त्री ने कहा कि भगवान शिव सावन माह में पृथ्वी पर अवतरित होकर अपने ससुराल गए थे। जहां पर उनका जलाभिषेक किया गया था।
सावन मास में पड़ेगा चार सोमवार
इस वर्ष सावन में चार सोमवार पडऩे से श्रद्धालुओं के लिए खास है। पंडित राकेश झा ने कहा सोमवार के दिन सोमवारी व्रत करने के साथ बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर मनोवांछित फल प्राप्त कर सकते हैं।