टेलर को 13 साल की उम्र में पुरुषों की ओर झुकाव महसूस हुआ लेकिन जल्द ही उसे ये भी समझ आ गया कि वो गलत बॉडी में है। उसका जन्म पुरुष के रूप में हुआ था लेकिन 16 साल की उम्र में उसने जेंडर चेंज सर्जरी करवा ली।
टेलर ने इस साल जनवरी में डेटिंग साइट्स यूज करना शुरू किया था। शुरुआत में उसे किसी रिस्पॉंस की उम्मीद नहीं थी लेकिन अगले 24 घंटे में ही उसके पास अनजान लोगों के मैसेजेस आने लगे। एक महीने तक उसने क्रैगलिस्टए वी लव डेट्स और यॉर लवर्स वेबसाइट पर लॉगइन किया।
आखिरकार उसने एक 40 साल के शादीशुदा डॉक्टर से मुलाकात की। चार महीने तक डिजिटल प्रोफाइल अपडेट करने के बाद उसने लोगों के साथ सेक्शुअल रिलेशन बनाने शुरू किए। वो एक हफ्ते में 30 पुरुषों के साथ संबंध बनाती है और इसके जरिए 7 लाख रुपए कमाती है।