राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने अयोध्या में डेरा डाल दिया है. वो यहां चार दिन तक रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव रह चुके नृपेंद मिश्र 18 जुलाई को अयोध्या में होने वाली श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में हिस्सा लेंगे.
नृपेंद्र मित्र के साथ बड़े इंजीनियरों का एक दल भी अयोध्या पहुंचा है, जो मंदिर निर्माण की बारीकियों को देखेगा.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक इसी बैठक में भाग लेने के लिए नृपेंद्र मिश्र अयोध्या आए हैं और 4 दिनों तक अयोध्या में प्रवास करेंगे.
नृपेंद्र मिश्र की यात्रा कई मायनों में अहम है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अयोध्या यात्रा को लेकर भी इस मीटिंग में चर्चा हो सकती है.
वैसे अभी तक पीएमओ से औपचारिक या अनौपचारिक तौर पर पीएम मोदी के अयोध्या कार्यक्रम को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है.
हालांकि ट्रस्ट के लोग और अयोध्या के संत लगातार प्रधानमंत्री मोदी से अयोध्या आने की अपील कर रहे हैं. 18 जुलाई को होने वाली बैठक में मंदिर निर्माण समिति में कुछ नए चेहरे भी शामिल किए जा सकते हैं.
राम मंदिर का मॉडल तैयार करने वाले चंद्रकांत सोमपुरा के अलावा उनके बेटे निखिल सोमपुरा भी अयोध्या पहुंचे हैं, जो 18 तारीख की मीटिंग में शामिल हो सकते हैं.
कई संतों की राम मंदिर के डिजाइन में बदलाव को लेकर की गई मांग पर भी चर्चा हो सकती है. राम मंदिर निर्माण को लेकर सरकार की सभी तैयारियां कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए की जा रही हैं.
वहीं, भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हिंदुस्तान में अब तक कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 9 लाख 36 हजार 180 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 24 हजार 309 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसके अलावा 5 लाख 92 हजार 31 से ज्यादा लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं, जिनको अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है.