कुछ दिनों बहले सलमान खान ने कहा था कि उनके परिवार को आमिर की ‘दंगल’ बहुत पसंद आई है और इसलिए वो आमिर से प्रोफेशनली नफरत करते हैं।अब आमिर से प्रेरणा लेकर लगता है सलमान ने अपनी अगली फिल्म में पिता का रोल निभाने का मन बनाया है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सलमान ने कहा, ‘मैंने ‘जब प्यार किसी से होता है’ में पिता का रोल निभाया था। अब अपनी अगली फिल्म में मैं एक 13 साल की लड़की के पिता का रोल कर रहा हूं।’
फिल्म के बारे में बात करते हुए सलमान ने आगे कहा, ‘फिल्म डांस पर आधारित है। मैं ट्रेन्ड डांसर का रोल निभाऊंगा। क्या आप जानते हैं ये कितना दर्दनाक है? ‘सुल्तान ‘ भी काफी दर्दनाक था। मुझे 18 किलो वजन कम करना था। मैं डाइट नहीं करता। मुझे घर का खाना पसंद है। मैं स्वाद के लिए नहीं खाता। जब मुझे प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट मिल जाता है, मैं टेबल छोड़ देता हूं। इसलिए मेरे लिए वजन घटाना बहुत मुश्किल था। लेकिन मैं हमेशा ये चाहता हूं कि स्क्रीन पर हमारी की गई कड़ी मेहनत दिखे और मैंने ‘वांटेड’ से लेकर ‘सुल्तान’ तक यही काम किया है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal