इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है और अपील की है कि वो तुरंत प्रभाव से वैक्सीनेशन ड्राइव की रफ्तार और बढ़ाएं। इसके अलावा आईएमए ने कहा है कि 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने की अनुमति दें।
कोरोना के दैनिक मामलों ने सोमवार को सबके होश उड़ा दिए, जब एक दिन में एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए, हालांकि सोमवार की तुलना में मंगलवार को कोरोना के दैनिक मामलों में हल्की राहत है।
बीते 24 घंटे में कोरोना के 96,982 नए मामले सामने आए, जबकि 446 लोगों ने इस वायरस के आगे दम तोड़ दिया। इसके अलावा एक दिन में 50 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर घर वापस गए। मौजूदा समय में देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा आठ लाख के करीब पहुंच गया है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,02,31,269 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12,11,612 सैंपल टेस्ट कल यानी सोमवार को किए गए।
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक दिन में कोरोना के 5,287 नए मामले सामने आए। जबकि एक दिन में 20 से ज्यादा मरीजों ने अपनी जान गंवाई। मंगलवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना के कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 3,44,030 हो गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
