18% उछला स्मॉलकैप कंपनी का यह शेयर, 4 घंटे में आठ करोड़ शेयरों के सौदे

शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50, 25150 के अहम स्तर को पार कर गया है। मार्केट की इस तेजी में स्मॉलकैप सेक्टर का एक शेयर 18 फीसदी तक उछल गया है। आईटी सेक्टर की कंपनी रेडिंग्टन लिमिटेड (Redington Ltd Share Price) के शेयरों में 16 सितंबर को बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। इस कंपनी के स्टॉक सुबह 242.20 रुपये के स्तर पर खुले और 289.50 रुपये का हाई लगा दिया।

खास बात है कि रेडिंग्टन लिमिटेड के शेयरों में यह तूफानी तेजी किसी खबर के चलते नहीं, बल्कि टेक्निकल चार्ट पर ब्रेकआउट के चलते आई है। जुलाई 2025 से शेयरों में लंबी गिरावट का दौर दिखा। इसके बाद 16 सितंबर को कंपनी के शेयर तेजी से ऊपर आए हैं और 30 जुलाई के उच्च स्तरों के करीब कारोबार कर रहे हैं।

प्राइस और वॉल्युम के लिहाज कितनी अहम ये तेजी
रेडिंग्टन लिमिटेड के शेयरों में प्राइस और हैवी वॉल्युम के साथ ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है। दोपहर साढ़े 12 बजे तक शेयरों में ट्रेडिंग वॉल्युम 82 मिलियन के पार चला गया है यानी 8 करोड़ से ज्यादा शेयरों की खरीदी-बिक्री हो चुकी है।

क्या है शेयर का 52 वीक हाई और लो
रेडिंग्टन लिमिटेड के शेयरों ने 30 जून 2025 को अपना 52 वीक हाई लगाया था तब शेयरों की कीमत 334.80 रुपये पहुंच गई थी। वहीं, 25 अक्तूबर 2024 को इस स्टॉक ने एक साल का निचला स्तर 158.61 रुपये छुआ था। फिलहाल, रेडिंग्टन लिमिटेड के शेयर 52 वीक लो से काफी ऊपर और हाई के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com