17,990 रु की कीमत में है उपलब्ध, Samsung Galaxy A80 इस वेबसाइट पर ख़ास ऑफर…

भारतीय मार्केट में Samsung Galaxy A80 को पिछले महीने लॉन्च किया गया था. इस फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर आयोजित की जाएगी.

यह फोन रोटेटिंग कैमरा के साथ पेश किया गया है. कंपनी ने 31 जुलाई तक इसकी प्री-बुकिंग्स भी जारी रखी थी. इस फोन की पहली सेल में कई ऑफर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं. क्रेडिट कार्ड्स पर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर समेत कई ऑफर्स यूजर्स को दिए जाएंगे. इस फोन की कीमत 47,990 रुपये है.

Galaxy A80 की कीमत और ऑफर्स की तो इस फोन की कीमत 47,990 रुपये है. यह इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. इसे घोस्ट व्हाइट, फैंटम ब्लैक और एंजल गोल्ड कलर वेरिएंट में खरीद जा सकेगा. Flipkart पर मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो यूजर्स को 17,900 रुपये तक का ऑफ दिया जाएगा. साथ ही एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 5 फीसद कैशबैक दिया जाएगा. सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा. No Cost EMI विकल्प उपलब्ध कराया गया है.

Samsung Galaxy A80 के फीचर्स की तो कंपनी ने इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड न्यू इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है. जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है. यह एंड्रॉइड 9.0 पाई पर काम करता है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. यह फोन माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं करता है.

फोन को पावर देने के लिए 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है. इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है। दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस से लैस 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. तीसरा 3D डेप्थ कैमरा है.

जैसे यूजर्स फ्रंट कैमरा सेलेक्ट करेंगे तो रियर कैमरा रोटेट होकर फ्रंट कैमरा बन जाएगा. इस फोन का कैमरा सुपर स्टेडी वीडियो मोड, सीन ऑप्टिमाइजर और फ्लॉ डिटेक्शन जैसे फीचर्स के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओए.लटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स शामिल हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com