झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की 17 सीटों के लिए नामांकन शनिवार से शुरू हो रहा है, जो 25 नवंबर तक जारी रहेगा. उम्मीदवारों के नामांकन पत्र की जांच 26 नवंबर तक होगी और 28 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. तीसरे चरण की 17 विधानसभा सीटों पर 12 दिसंबर को मतदान होंगे और नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे.

झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया, धनवार, गोमिया, बेरमो, इच्छागढ़, सिल्ली, खिजरी, रांची, हथिया और कांके सीट शामिल हैं. सीएम रघुवर दास के लिए यह चरण काफी महत्वपूर्ण है.
बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में इन 17 विधानसभा सीटों में से 10 बीजेपी ने जीती थी और एक सीट एजेएसयू को मिली थी. इसी साल हुए लोकसभा में इस सीट पर भी बीजेपी अपनी बढ़त बनाए हुए थी. जबकि बाकी 6 सीटें विपक्ष को मिली थीं. विपक्ष दलों में 2 कांग्रेस, 3 जेएमएम और 1 भाकपा माले ने जीती थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में ये सभी दल बीजेपी से पिछड़ गए थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal