उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से शुरू हो रहा है, बताया जा रहा है कि पहले दिन सदन में निधन पर शोक प्रस्ताव पेश होगा। खबर है कि सुबह 11 बजे सदन में निधन प्रस्ताव पेश होने के बाद सदन 19 दिसंबर तक के लिए स्थगित हो जाएगा।
19 दिसंबर को सदन में अनुपूरक बजट पेश होगा। जानकारी के अनुसार दोपहर 12।20 पर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल अनुपूरक बजट पेश करेंगे। इसके बाद 20 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। 21 दिसंबर को चौथे दिन सदन में विधायी कार्य होगा।
वहीं दूसरी तरफ, विधानमंडल के शीतकालीन सत्र को लेकर सोमवार को सर्वदलीय बैठक हुई। विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई इस बैठक सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ प्रमुख विपक्षी दल सपा, बसपा और कांग्रेस के नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष से सहयोग से अपील की।
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि आज दो बैठकें हुई हैं। सभी से आग्रह किया गया है कि सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले। सभी दलों ने सहमति भी दी है। जनता के हित मे विधेयक पास कराएं।