17 जुलाई से शुरू होने वाली द हंड्रेड लीग को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 2021 तक के लिए टाल दिया

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने 100-100 गेंदों के मैच वाला कॉन्सेप्ट निकला था। ईसीबी ने इस लीग का नाम द हंड्रेड लीग रखा था। द हंड्रेड नाम की इस लीग की शुरुआत इसी साल होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस लीग को एक साल तक के लिए टाल दिया गया है।

इतना ही नहीं, इस लीग के स्थगित होने से खिलाड़ियों को भी काफी नुकसान हुआ है, क्योंकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट को समाप्त कर दिया है।

गुरुवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने द हंड्रेड लीग के पहले सीजन को एक साल के लिए कोरोना वायरस महामारी की वजह से स्थगित किया था। पिछले साल अक्टूबर में द हंड्रेड लीग की 8 टीमों ने ड्राफ्ट के जरिए टीम तैयार की थीं।

वहीं, महिला टीमों का चुनाव अभी प्रकिया में था, लेकिन कोविड 19 महामारी से सब तहस-नहस कर दिया। अब ईसीबी ने टूर्नामेंट इस साल रद होने और करार समाप्त होने की जानकारी पत्र के जरिए खिलाड़ियों को दे दी है।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा है, “हम पुष्टि कर सकते हैं कि वर्तमान खिलाड़ी अनुबंधों(प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट) को समाप्त करने वाला एक पत्र आज सभी को जारी किया गया है।

यह पत्र कानूनी रूप से स्थिति को अपडेट करने और खिलाड़ियों को सूचित करने के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई है, जो पिछले सप्ताह एक अधिसूचना के बाद 2021 में ले जाया जा रहा है।”

बोर्ड ने आगे कहा है, “हम अगले साल के लॉन्च के संबंध में खिलाड़ियों के लिए कई विकल्पों पर पीसीए के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।” पुरुषों और महिलाओं के टूर्नामेंट में अलग-अलग आठ टीमों को शामिल करने वाली 100 गेंद की प्रतियोगिता 17 जुलाई को शुरू होकर 15 अगस्त को समाप्त होने वाली थी, लेकिन अब इस साल इसका आयोजन नहीं होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com