यह मामला श्रीगंगानगर का है. जिले के हिंदूमलकोट थाना पुलिस ने बुधवार को एक अधेड़ शख्स को किशोरी से दुष्कर्म करने के मामले में गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में आरोपित पीडि़ता के रिश्ते में फूफा लगता है. पुलिस ने बताया कि 49 वर्षीय लालचंद बावरी बॉर्डर के समीप बसे गांव सुजावलपुर में एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करता है.

करीब 11 महीने पहले पड़ौसी जिले हनुमानगढ़ के रावतसर थानांतर्गत एक गांव की निवासी उसके साले की 17 वर्षीय पुत्री उसके यहां आकर रहने लगी. इसी दौरान 11 महीनों के दौरान कई बार इस नाबालिगा का यौनशोषण किया और पीडि़ता ने अपनी बुआ को बताया तो घर परिवार के अन्य लोगों ने उसकी इस घिनौनी हरकत के बाद मामला दर्ज कराया तो पुलिस ने उसे आज पकड़ लिया.
इस मामले को ऐसा पहला मामला नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इसके पहले ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जो हैरान कर देने वाले रहे है. ऐसे में ऐसा बीते दिनों ही एक मामला सामने आया था जो आपको हैरान कर देने वाला रहा था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal