फोर्ब्स की सम्मानित फर्मों की सूची में 17 भारतीय कंपनियों को स्थान मिला। इनमें इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी शामिल हैं।

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी इन्फोसिस को दुनिया की सम्मानित कंपनियों की सूची में तीसरा स्थान मिला है। वैश्विक भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनी वीजा इस सूची में पहले स्थान पर और इटली की कार कंपनी फेरारी दूसरे स्थान पर हैं। इंफोसिस 2018 में इस सूची में 31वें स्थान पर थी।
सूची में शामिल शीर्ष दस कंपनियों में नेटफ्लिक्स चौथे, पेपाल पांचवें, माइक्रोसॉफ्ट छठे, वाल्ट डिज्नी सातवें, टोयोटा मोटर आठवें, मास्टरकार्ड नौवें और कॉस्टको होलसेल दसवें स्थान पर हैं। सूची में शीर्ष 50 स्थानों में टीसीएस 22वें और टाटा मोटर्स 31वें स्थान पर हैं।
अमेरिका की कंपनियां सबसे ज्यादा : दुनिया की 250 सम्मानित कंपनियों की सूची में सबसे ज्यादा 59 कंपनियां अमेरिका की हैं। उसके बाद जापान, चीन और भारत की कंपनियों का नंबर आता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal