गगुरु बाबा रामदेव तिहाड़ परिसर में विश्व योग दिवस से पहले कैदियों को अनुलोम-विलोम का अभ्यास कराएंगे। इसका आयोजन 17 जून को जेल प्रशासन की ओर से किया जाएगा। इनका मकसद है कि कैदियों में योग को लेकर एक सकारात्मक संदेश जाए और इसे वे अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इस दौरान पंचवटी योगाश्रम के सदस्य भी मौजूद रहेंगे और कैदियों के योगाभ्यास में मदद करेंगे
जेल प्रशासन के अनुसार, 17 जून को तिहाड़ के जेल संख्या एक स्थित मैदान में आयोजन लगभग तय है। यहां का मैदान तिहाड़ जेल परिसर में सबसे बड़ा मैदान है। यहां हजारों की तादाद में कैदी एक साथ योगाभ्यास कर सकेंगे। इन कैदियों को यदि सुधार के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया जाए तो अपराध की दुनिया से दूरी बनाकर एक अच्छी जिंदगी की राह पर चलने को अग्रसर होंगे। इससे जेल में कैदियों की संख्या में कमी आएगी।
बता दें कि तिहाड़ में पंचवटी योगाश्रम के सहयोग से योग दिवस पर पिछले चार वर्षों से कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। पंचवटी योगाश्रम के स्वामी आशुतोष बताते हैं कि इन कार्यक्रमों में हजारों की तादाद में कैदी एक साथ योगाभ्यास कर रिकार्ड बना चुके हैं। विभिन्न अवसरों पर जेल प्रशासन के इस कार्य की सराहना भी हो चुकी है
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal