Honor MagicPad 3 को बीते दिनों चीन में लॉन्च किया गया। ये टैबलेट पिछले साल के MagicPad 2 का सक्सेसर है और इसमें 165Hz LCD स्क्रीन HDR10 सर्टिफिकेशन के साथ दी गई है। ये Qualcomm के Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस है, जिसे 16GB तक RAM और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ये Honor के Android 15-बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। Honor MagicPad 3 में 12,450mAh बैटरी है और ये SuperCharge फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।
Honor MagicPad 3 की कीमत और उपलब्धता
Honor MagicPad 3 की कीमत चीन में 8GB + 256GB RAM और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए CNY 2,999 (लगभग 35,800 रुपये) से शुरू होती है। ये 12GB + 256GB और 16GB + 512GB वेरिएंट्स में भी उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः CNY 3,299 (लगभग 39,500 रुपये) और CNY 3,699 (लगभग 44,200 रुपये) रखी गई है। टॉप-एंड 16GB + 1TB कॉन्फिगरेशन की कीमत CNY 4,199 (लगभग 50,200 रुपये) तय की गई है। Honor का नया टैबलेट चीन में तीन कलर ऑप्शन्स — मूनलाइट व्हाइट, फ्लोटिंग गोल्ड, और स्टाररी ग्रे ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Honor MagicPad 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Honor MagicPad 3, MagicOS 9.0.1 पर चलता है, जो Android 15 पर बेस्ड है। इसमें 13.3-इंच 3.2K (2,136 x 3,200 पिक्सल्स) LCD स्क्रीन है, जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट, 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस, और 291ppi पिक्सल डेंसिटी है। टैबलेट का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत है और इसका साइज 293.88 x 201.38 x 5.79mm है। इसका वजन 595 ग्राम है।
Honor MagicPad 3 को Qualcomm का ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट पावर देता है। ये 16GB तक RAM और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए, टैबलेट में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें f/2.2 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ 13-मेगापिक्सल मेन कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 9-मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा है, जिसमें f/2.2 अपर्चर है।
Honor MagicPad 3 के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Bluetooth 5.4, डुअल-बैंड Wi-Fi 7, और USB Type-C शामिल हैं। इसमें 12,450mAh बैटरी है, जो 66W Honor SuperCharge फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
