160 दिनों की वैलिडिटी, रोज 2GB डेटा और 100 SMS, धमाकेदार है BSNL का ये प्रीपेड प्लान

 जब से Jio और Airtel के प्लान महंगे हुए हैं। तब से BSNL के प्लान्स की तरफ लोगों का ध्यान काफी ज्यादा गया है। अच्छी बात ये है कि BSNL के प्लान काफी किफायती होते हैं और अब देशभर में काफी जगहों पर कंपनी ने 4G सेवाओं की भी शुरुआत कर दी है। ऐसे में हम यहां आपको BSNL के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक हजार रुपये से कम में आता है। लेकिन, इसमें लंबी वैलिडिटी और डेली डेटा जैसे कई बेहतरीन बेनिफिट्स दिए जाते हैं।

दरअसल, हम यहां आपको BSNL के 997 रुपये वाले प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। इस प्लान में ग्राहकों को रोज 2GB डेटा दिया जाता है। इस प्लान में एक तरह से अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है। हालांकि, 2GB डेली डेटा की लिमिट के बाद स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाती है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी ग्राहकों को यहां दिया जाता है। कॉलिंग बेनिफिट्स लोकल और STD के अलावा मुंबई और दिल्ली में भी मिलते हैं।

BSNL के इस 997 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क में इस्तेमाल करने के लिए रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं। ये प्लान 160 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में हार्डी गेम्स + चैलेंजर एरिना गेम्स + गेमऑन और एस्ट्रोटेल + गेमियम जिंग म्यूजिक + वाउ एंटरटेनमेंट और बीएसएनएल ट्यून्स लिस्टन पोडोकास्ट जैसे बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं।

कंपनी के पास है 999 रुपये वाला प्लान भी
अगर आप लंबी वैलिडिटी के साथ कॉलिंग बेनिफिट्स वाला प्लान चाहते हैं। तो BSNL का 999 रुपये वाला प्लान आपके लिए काफी जबरदस्त हो सकता है। क्योंकि, इसमें ग्राहकों को 200 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इस दौरान ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स दिए जाते हैं। ये कॉल्स सभी नेटवर्क्स के लिए होते हैं। साथ ही इसमें पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) भी ग्राहकों को ऑफर किया जाता है। हालांकि, कोई SMS या डेटा बेनिफिट यहां नहीं दिए जाते।
लेकिन, अगर आप कोई दूसरा सिम एक्टिव रखना चाहते हैं। तो बीएसएनएल का ये प्लान काफी अच्छा और किफायती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com