16 साल के बाद हुआ बड़ा चमत्कार आईटीआई को हुआ बड़ा मुनाफा

कई बड़ी सरकारी कंपनियों की खराब होती वित्तीय हालत के बीच एक कंपनी ने 16 साल के बाद अपनी स्थिति में सुधार किया है। शेयर बाजार में कंपनी का स्टॉक 15 फीसदी चढ़ गया है।
 सरकारी दूरसंचार उपकरण सेवा प्रदाता कंपनी आईटीआई लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही में 168.25 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। 2018 में कंपनी ने 13.58 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी की आय 47 फीसदी बढ़कर के 827.95 करोड़ रुपये हो गई, जोकि 2018 की इसी तिमाही में 563.23 करोड़ रुपये रही थी।
केंद्र सरकार ने 1948 में आईटीआई की स्थापना की थी। यह कंपनी दूरसंचार सेवा से जुड़े उपकरणों का निर्माण करती है। इसमें टेलीफोन एक्सचेंज, लैंडलाइन फोन, दूरभाष टावर सहित सर्वर तक शामिल हैं।
अब समय के साथ चलते हुए कंपनी इंटरनेट ऑफ थिंग्स आधारित उत्पादों के निर्माण में लगी है। कंपनी के सीएमडी राकेश मोहन अग्रवाल ने कहा कि अभी उनके पास काफी ऑर्डर पड़े हुए हैं, जिनको पूरा करने का इस वित्त वर्ष में लक्ष्य है।

इस तिमाही में कंपनी ने कई सारे कदम उठाए, जिससे परिचालन लागत में कमी और उत्पादन में ग्रोथ देखने को मिली है। वहीं कंपनी ने कर्मचारियों की आरएंडडी और इनोवेशन पर भी ध्यान दिया है, जिसके लिए इनको ट्रेनिंग भी दी गई है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 103.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com