यह खबर पढ़कर आप जरूर हैरान हो गये होंगे, लेकिन इस खबर के पीछे का सच आपको रोने पर मजबूर कर देगा। दरअसल लंदन के रहने वाले एंडी बर्नार्ड ने अपनी 16 माह की बेटी पॉपी माई से शादी इसलिए की क्योंकि पॉपी को ब्रेन कैंसर है और अब वो चंद दिनों की मेहमान है।

जब ये बात एंडी को पता चली तो उन्होंने अपना वो सपना पूरा किया जो उन्होंने अपनी बेटी के जन्म के बाद अपनी आंखों में बसाया था कि एक दिन उनकी गुड़िया रानी दुल्हन बनेगी लेकिन एंडी का ये सपना इस तरह पूरा होगा इस बात की कल्पना भी उन्होंने नहीं की थी।
यह भी पढ़ें: शादी के लिए पुरुष में होने चाहिए ये गुण, लड़कियों को जानना है जरुरी
एंडी के इस कदम पर उनकी पत्नी सैमी और उनका पूरा परिवार शामिल था, पॉपी की कीमोथेरिपी चल रही है लेकिन वो अस्पताल में नहीं है बल्कि घर पर है ताकि उसके परिवार का हर एक सदस्य उसके साथ उसके बचे हुए वक्त को बीता सके।
उन्होंने कहा कि उनकी 16 माह की नन्ही जान को ये तक पता नहीं कि उसकी जिंदगी खत्म होने जा रही है, फिलहाल पूरा परिवार पॉपी के इलाज में लगा है और हर पल ऊपर वाले से दुआ कर रहा है कि शायद वो कोई चमत्कार कर दे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal