देशभर के पेट्रोल पंपों पर अब हर दिन पेट्रोल और डीजल अलग दाम पर मिलेंगे. जी हां, 16 जून से केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर डायनैमिक दाम लागू करने वाली है. एक-दो दिन में इसकी घोषणा हो सकती है. गौरतलब है कि पांच शहरों पर पहले से ही ये पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है.
एक मई से सरकार ने देश के पांच शहरों में पेट्रोल और डीजल पर डायनैमिक दाम की व्यवस्था शुरू की थी. इसके तहत पुडुचेरी, विजाग, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दाम में हर दिन के हिसाब से बदलाव हो रहा था. सरकार के सूत्र बताते हैं कि ये प्रोजेक्ट काफी सफल रहा है और इसलिए अब इसे पूरे देश में लागू करने की तैयारी है.
इस व्यवस्था के लागू होने के बाद जिस तरह अभी सोना-चांदी, दलहन-तिलहन, मसाला आदि के भाव रोज के हिसाब से घटते-बढ़ते हैं उसी तरह अब पेट्रोल-डीजल के दाम भी रोजाना के हिसाब से घटेंगे-बढ़ेंगे. यानी अंतरराष्ट्रीय बाजार में यदि किसी दिन कच्चे तेल की कीमतें घटती हैं तो उस दिन पेट्रोल-पंपों पर तेल सस्ता मिलेगा. कीमत बढ़ने पर उसकी भरपाई भी उसी दिन से ग्राहकों की जेब से की जाने लगेगी.