एजेंसी/नयी दिल्ली। सैमसंग फ्लैगशिप फोन galaxy S7 और S7edge हाल ही में बार्सिलोना में हुई मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉंच किए गए थे। ऐसी उम्मीद है कि सैमसंग फ्लैगशिप फोन galaxy S7 और S7edge 15 मार्च से पहले भारत में लॉंच हो सकता है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी भारत में अपने प्रीमियम फ्लैगशिप की मार्केटिंग पर 100 करोड़ रुपए भी खर्च करेगी।
सैमसंग फ्लैगशिप फोन के फीचर्स
सैमसंग Galaxy S7 में 5.1 इंच का क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जबकि सैमसंग Galaxy S7 Edge में 5.5 इंच की क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले पैनल है। यह हैंडसेट आईपी68 सर्टिफाइड है यानी डस्ट और वाटर प्रूफ भी है। दोनों ही एलजी के जी5 स्मार्टफोन की तरह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ आते हैं। जिससे बिना फोन को टच किए ही टाइम और तारीख जैसे जरूरी नोटिफिकेशन चेक भी किए जा सकते हैं।
बात करें कैमरे की दोनों ही सैमसंग फ्लैगशिप फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूअल पिक्सल रियर कैमरा है जो स्मार्ट ओआईएस फीचर से लैस है। सेल्फी सेंसर के साथ फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। सैमसंग के इस फ्लैगशिप के दोनों वेरिएंट में 4 जीबी की दमदार रैम है। साथ ही Galaxy S7 और एस7 एज 32 जीबी और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी के दो वेरिएंट में है। इनकी मोमोरी को (200 जीबी तक) माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। Galaxy S7 और Galaxy S7 Edge में एक्सायनस 8890 ऑक्टा-कोर (2.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाडकोर+ 1.7गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर) प्रोसेसर या क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 क्वाडकोर (2.15 गीगाहर्ट्ज़ डुअलकोर+ 1.6 गीगाहर्ट्ज़ डुअल कोर) प्रोसेसर दिया गया है।