इस वक्त दुनियाभर के लगभग सभी देश कोरोना वायरस की जद में हैं। दुनिया की दो करोड़ 70 लाख से ज्यादा आबादी अभी तक इस वायरस की चपेट में आ चुकी है जबकि लाखों लोग इसकी वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में देश दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
यहां 42 लाख से ज्यादा लोगों में अभी तक कोरोना संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है और मरने वालों की संख्या 70 हजार को पार कर गई है। इस बीच देश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बंद किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि मरीजों की संख्या में आई कमी के कारण यह कदम उठाया जा रहा है।
बता दें कि बेंगलुरू इंटरनेशनल एग्जीबिशन सेंटर में देश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनाया गया था, जिसमें 10,100 बेडों की सुविधा है। 15 सितंबर से इसे बंद किया जा रहा है। CCC टास्कफोर्स के प्रमुख, राजेंद्र कुमार कटारिया ने मुख्यमंत्री बीएस येदीयुरप्पा के साथ चर्चा के बाद इस तरह का सुझाव दिया है।