15 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कहा श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने

श्रीलंका के स्टार सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 36 की उम्र में यह बड़ा फैसला किया। थरंगा पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला मार्च 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके बाद वे अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में नजर नहीं आए।

थरंगा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए अपने संन्यास की जानकारी दी। इसमें उन्होंने अपने परिवार, प्रशंसकों और श्रीलंका क्रिकेट को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, ‘हर अच्छे चीज का अंत होता है, मुझे लगता है कि यही वह समय है जब मैं अपने 15 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कहूं।’

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज थरंगा श्रीलंका क्रिकेट के शीर्ष एकदिवसीय खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं। उन्होंने वनडे में करीब 7000 और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9000 से अधिक रन बनाए। थरंगा ने 2005 में वनडे और टेस्ट में डेब्यू किया था। हालांकि टेस्ट की तुलना में उनका वनडे करियर ज्यादा बेहतर रहा।

थरंगा ने वनडे में कई मैच जिताऊ पारियां खेली। उन्होंने क्रिकेट के इस प्रारूप में 235 मुकाबले खेले और 34 की औसत और 76 स्ट्राइक रेट से 6951 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 15 शतक और 37 अर्धशतकीय पारियां खेली। इसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 174* रहा। थरंगा दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं जो एकदिवसीय क्रिकेट में सात बार 200 से अधिक रन की साझेदारी में जोड़ीदार रहे हैं।

टेस्ट क्रिकेट में भी थरंगा ने 31 मुकाबले खेले जिसमें 32 की औसत से 1754 रन बनाए। इसमें उन्होंने तीन बार शतक और आठ अर्धशतक जड़े।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com