15 दिन के लिए मांगे 2 करोड़, एक के बाद एक फ्लॉप, फिर भी…

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े द्वारा साल 2016 में आशुतोष गोवारिकर की फिल्म मोहनजोदड़ो से बॉलीवुड में डेब्यू किया गया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह  असफल रहे थी. लेकिन इसके पहले और बाद में उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में भी काम किया है लेकिन कोई बड़ी सफलता उनके हाथ लग नहीं सकी. आज भी साउथ फिल्ममेकर्स पूजा को अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए तैयार खड़े हुए हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक Valmiki फिल्म के फिल्ममेकर ने पूजा को फीमेल लीड रोल के लिए अप्रोच किया है और पूजा ने महज 15 दिन के शूट के लिए 2 करोड़ रुपये की मांग भी की है. लेकिन खबर है कि फिल्ममेकर्स द्वारा अभी तक इस पर कोई बयान नहीं आया है. पूजा ने तेलुगू फिल्म Oka Laila Kosam से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और फिर इसके बाद उन्होंने मुकुंदा फिल्म में भी काम किया था. साथ ही ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप यही थी. इसके बाद पूजा ने 2016 में अल्लु अर्जुन के साथ डीजे फिल्म की थीं और फिर उन्होंने Saakshyam फिल्म में फीमेल लीड के रूप में काम किया था. लेकिन कुल मिलाकर ये सभी मूवी फ्लॉप साबित रही थी. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com