एजेंसी/ नई दिल्ली : कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जंगलों में करीब 15 आतंकियों के छिपे होने की खबर है। कहा जा रहा है कि ये लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी है। रानाबार के जंगलों में छिपे इन आतंकियों की जानकारी सेना को सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली।
सुरक्षा बलों ने भी आतंकियों के ठिकानों के आसपास घेराबंदी कर दी है। एक अनुमान के अनुसार फिछले तीन महीने में लश्कर और जैश के आतंकियों ने 35 बार घुसपैठ की कोशिश की। इनमें से आतंकी 26 बार तो घुसपैठ करने में सफल भी रहे हैं।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेना फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक घुसपैठ हुए है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की ओर से आतंकियों को केरन, तंगधार, पुंछ, नौशेरा और कठुआ में घुसपैठ करने की कोशिश जारी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal