गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गौरखपुर से एक हैरान कर देने वाली लव स्टोरी सामने आई है। यहां पर एक टीचर को अपने छात्र से प्यार हो गया। टीचर की उम्र 22 साल थी और छात्र कक्षा 9 में पढ़ता था और सिर्फ 14 साल का था। स्कूल में पढ़ाई के दौरान दोनों में बातचीत होने लगी और इसके बाद दोनों में प्रेम-संबंध हो गया। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करने लगे और एक दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़ गए और घर से फरार हो गए।
एक साल से दोनों में था अफेयर
जानकारी के मुताबिक, यह मामला जिले के चिलुआताल क्षेत्र का है। यहां एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली 22 वर्षीय शिक्षिका को अपने ही स्कूल के 14 वर्षीय कक्षा 9 के छात्र से प्रेम हो गया। दोनों एक साल से संबंध में थे। पहले दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, जो बाद में प्रेम-संबंध में बदल गई, एक दूसरे के साथ रहने के वादे कर रहे थे। धीरे-धीरे प्यार इतना बढ़ गया कि दोनों घर से फरार हो गए। टीचर ने छात्र को फोन कर बुलाया और फिर दोनों भाग गए।
पुलिस ने किया दोनों को बरामद
छात्र के अचानक गायब होने के बाद परिजन काफी परेशान हो गए। चिलुआताल थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि दोनों लखनऊ की ओर गए हैं। लखनऊ रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की चेकिंग के दौरान शिक्षिका और छात्र की संदिग्ध गतिविधियों और उम्र में साफ अंतर देख पुलिस को शक हुआ। इसके बाद गोरखपुर पुलिस से संपर्क किया गया और पुलिस ने दोनों को लखनऊ से बरामद कर लिया।
छात्र के साथ रहने की जिद पर अड़ी टीचर
पुलिस छात्र और टीचर को बरामद कर गोरखपुर ले आए। यहां पर उनके परिजन आए। टीचर के परिजनों ने उसे अपने साथ ले जाने से इनकार कर दिया और कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस को जो कार्रवाई करनी है करें। वहीं, छात्र के पिता ना कोई भी कार्रवाई न करने के लिए पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद शिक्षिका के परिजन थाने पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए। टीचर और छात्र की ये लव स्टोरी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
