आईपीएल के 11वें सीजन में एक बार फिर दर्शकों को रोमांच से भरपूर मैच देखने को मिला. कल खेला गया मैच अंतिम ओवर में जाकर खत्म हुआ. कल कोलकाता और बैंगलोर के बीच आईपीएल सीजन 11 का 29वां मुकाबला खेला गया. कोलकाता ने बैंगलोर को उसी के घर में पटखनी देते हुए यह मुकाबला अपने नाम किया. बता दे कि यह दूसरा मौका था, जब दोनों टीम आईपीएल 11 में आमने-सामने थी.
आईपीएल 11 में इससे पहले दोनों टीमों के बीच कोलकाता के घरेलू मैदान यानी कि कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर मुकाबला हुआ था. उस मुकाबले में भी कोलकाता ने बैंगलोर को अपने घरेलू मैदान पर शिकस्त दी थी, वहीं कल कोलकाता ने बैंगलोर के घरेलू मैदान पर उसे पटखनी देते हुए यह मैच अपने नाम किया. कोलकाता की जीत में सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने नाबाद 62 रनों की पारी खेली. वहीं आंद्रे रसेल ने 3 विकेट हासिल किए.
इससे पहले बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान कोहली के नाबाद 75 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज मैकुलम में 38 जबकि डी कॉक ने 29 रनों की पारी खेली. बैंगलोर की ओर से अश्विन ने 2 जबकि मोहम्मद सिराज ने भी 2 विकेट हासिल किए.